ETV Bharat / city

दामोदर नदी के तट पर बनाई संसद भवन की भव्य आकृती, लहराते तिरंगे ने लोगों मोहा का मन

चंदनकियारी में कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये 71वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आकृति बनाकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

grand image of the Parliament House on sand in chandankiyari bokaro
बालू संसद भवन की भव्य आकृती
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:38 PM IST

चंदनकियारी, बोकरोः चंदनकियारी के दामोदर नदी पर कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये 71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संसद भवन की आकृति रेत पर बना कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

देखें पूरी खबर

शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी के किनारे रेत पर भव्य संसद भवन की आकृती बनाई. जिसपर लहराते हुए तिरंगे ने लोगों का मन मोह लिया. इस सुंदर रंगीन रेत में बने आकृती को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही.

ये भी पढ़ें- शहीद सिदो-कान्हू के बलिदान को आज भी याद करते हैं लोग, 'हूल क्रांति' के महानायक थे दोनों भाई

इसे लेकर कलाकार अजय शंकर महतो का कहना है कि रेत पर इस तरह की आकृति वह हर त्यौहार और खास मौकों पर बनाते हैं. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंचते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नदी पर रेत की कमी होने से कई बार भव्य भव्य आकृतियां नहीं बन पाती हैं.

चंदनकियारी, बोकरोः चंदनकियारी के दामोदर नदी पर कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये 71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संसद भवन की आकृति रेत पर बना कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

देखें पूरी खबर

शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी के किनारे रेत पर भव्य संसद भवन की आकृती बनाई. जिसपर लहराते हुए तिरंगे ने लोगों का मन मोह लिया. इस सुंदर रंगीन रेत में बने आकृती को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही.

ये भी पढ़ें- शहीद सिदो-कान्हू के बलिदान को आज भी याद करते हैं लोग, 'हूल क्रांति' के महानायक थे दोनों भाई

इसे लेकर कलाकार अजय शंकर महतो का कहना है कि रेत पर इस तरह की आकृति वह हर त्यौहार और खास मौकों पर बनाते हैं. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंचते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नदी पर रेत की कमी होने से कई बार भव्य भव्य आकृतियां नहीं बन पाती हैं.

Intro:कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये 71 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आकृति बालू के रेत पर बना कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं Body:चंदनकियारी के रेत कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये 71 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आकृति बालू के रेत पर बना कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है।
शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे पर बालू की रेत में भव्य मूर्ति आकर संसद भवन एवं लहराते हुए तिरंगा को बनाया हैं। इस सुंदर रंगीन रेत में बना आकृतिओ को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कलाकार अजय अजय शंकर महतो का कहना है कि
इस तरह का रेत में आकृति हम हर पूजा त्यौहार तथा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बनाते हैं जिसे देखने के लिए बोकारो जिला तथा धनबाद जिला के लोग दूर-दराज से लोग पहुँचते हैं। नदी में रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहे हैं।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.