चंदनकियारी, बोकरोः चंदनकियारी के दामोदर नदी पर कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये 71 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संसद भवन की आकृति रेत पर बना कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी के किनारे रेत पर भव्य संसद भवन की आकृती बनाई. जिसपर लहराते हुए तिरंगे ने लोगों का मन मोह लिया. इस सुंदर रंगीन रेत में बने आकृती को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही.
ये भी पढ़ें- शहीद सिदो-कान्हू के बलिदान को आज भी याद करते हैं लोग, 'हूल क्रांति' के महानायक थे दोनों भाई
इसे लेकर कलाकार अजय शंकर महतो का कहना है कि रेत पर इस तरह की आकृति वह हर त्यौहार और खास मौकों पर बनाते हैं. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंचते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नदी पर रेत की कमी होने से कई बार भव्य भव्य आकृतियां नहीं बन पाती हैं.