ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने ठोकी ताल, कहा- लड़ेंगे बेरमो उपचुनाव

झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो में भी ताल ठोककर बेरमो की उपचुनाव में कूद गए हैं. रविवार को संडे बाजार के रविदास बस्ती में बैठक कर कई पहलुओं पर ग्रामीणों से चर्चा किए.

Former minister will fight Bermo by-election
मंत्री लालचंद महतो
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:29 PM IST

बोकारो: बेरमो उपचुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न राजीतिक दलों के नेता का क्षेत्र में चहल-पहल तेज हो गया है. इस चुनाव मेंं कई चहरे नए होंगे तो कई पुराने, सभी ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो में भी ताल ठोककर बेरमो की उपचुनाव में कूद गए हैं. रविवार को संडे बाजार के रविदास बस्ती में बैठक कर कई पहलुओं पर ग्रामीणों से चर्चा किए.

उनका कहना है कि बेरमो में जन्मभूमि होने के बावजूद उन्होंने कभी चुनाव बेरमो से नहीं लड़ा और वो जब भी चुनाव लड़ें हैं तो डुमरी से ही अपना किस्मत को आजमाया है और बेरमो के सभी दलों के नेता से व्यक्तिगत संबंध बनाकर रखा चुनाव हारे या चुनाव जीते बेरमो और डुमरी के आमजनों से दूर नहीं रहे है.

Former minister will fight Bermo by-election
मंत्री लालचंद महतो
पूर्व मंत्री लालचंद महतो का यह भी कहना है कि बेरमो विधानसभा का दर्जनों ऐसा गांव है जो मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. लगातार 25-30 साल राज कांग्रेस और भाजपा ने किया, लेकिन झारखंड का ख्याल किसी ने नहीं किया. आज भी यहां से लोग पलायन करने पर मजबूर है. बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, पानी की भी समस्या है, इन्हीं सब बातों को लेकर लोगों के बीच वो जनसंपर्क कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- गोड्डा की बेटी का 50 हजार में किया सौदा, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से बरामद, 3 गिरफ्ता

सभा को संबोधित करते हुए इंद्रदेव महतो ने भी कहा कि आज भी यहां आउटसोर्सिंग कंपनियां आती हैं तो ग्रामीण लोगों को रोजगार नहीं मिलता है. महिलाएं दूर से जाकर पीने का पानी लाते है. यह समस्या किसी ने देखने का काम नहीं किया. इस मौके पर बैजनाथ महतो, सुरेश रविदास, संजय कुमार, वीरेंद्र रविदास, राजकुमार, प्रताप, धनेश्वर राम, सुखन रविदास, सतेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.

बोकारो: बेरमो उपचुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न राजीतिक दलों के नेता का क्षेत्र में चहल-पहल तेज हो गया है. इस चुनाव मेंं कई चहरे नए होंगे तो कई पुराने, सभी ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो में भी ताल ठोककर बेरमो की उपचुनाव में कूद गए हैं. रविवार को संडे बाजार के रविदास बस्ती में बैठक कर कई पहलुओं पर ग्रामीणों से चर्चा किए.

उनका कहना है कि बेरमो में जन्मभूमि होने के बावजूद उन्होंने कभी चुनाव बेरमो से नहीं लड़ा और वो जब भी चुनाव लड़ें हैं तो डुमरी से ही अपना किस्मत को आजमाया है और बेरमो के सभी दलों के नेता से व्यक्तिगत संबंध बनाकर रखा चुनाव हारे या चुनाव जीते बेरमो और डुमरी के आमजनों से दूर नहीं रहे है.

Former minister will fight Bermo by-election
मंत्री लालचंद महतो
पूर्व मंत्री लालचंद महतो का यह भी कहना है कि बेरमो विधानसभा का दर्जनों ऐसा गांव है जो मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. लगातार 25-30 साल राज कांग्रेस और भाजपा ने किया, लेकिन झारखंड का ख्याल किसी ने नहीं किया. आज भी यहां से लोग पलायन करने पर मजबूर है. बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, पानी की भी समस्या है, इन्हीं सब बातों को लेकर लोगों के बीच वो जनसंपर्क कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- गोड्डा की बेटी का 50 हजार में किया सौदा, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से बरामद, 3 गिरफ्ता

सभा को संबोधित करते हुए इंद्रदेव महतो ने भी कहा कि आज भी यहां आउटसोर्सिंग कंपनियां आती हैं तो ग्रामीण लोगों को रोजगार नहीं मिलता है. महिलाएं दूर से जाकर पीने का पानी लाते है. यह समस्या किसी ने देखने का काम नहीं किया. इस मौके पर बैजनाथ महतो, सुरेश रविदास, संजय कुमार, वीरेंद्र रविदास, राजकुमार, प्रताप, धनेश्वर राम, सुखन रविदास, सतेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.