बोकारो: सीसीएल स्वांग गोविंदपुर परियोजना फेज टू ओपन कास्ट स्थित टायर के स्क्रैप में भीषण आग लग गई. जिसमें सैकड़ों मीटर ऊंचा धुंआ का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देता रहा था. इस आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम को विकराल आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उद्घाटन, जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल
स्क्रैप टायर के यार्ड में भीषण आग
स्वांग स्थित सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (सीसीएल) स्वांग गोविंदपुर परियोजना के ओपन कास्ट परिसर में भारी वाहनों के स्क्रैप टायर के यार्ड में भीषण आग लग गई. इसकी सूचना परियोजना प्रबंधन को दी जाती, तब तक आग बेकाबू हो गया. प्रबंधन ने पहले अपनी सुरक्षा टीम से आग बुझाने का प्रयास किया, पर टायर में लगी आग विकराल रूप लेती गई. प्रबंधन ने सीआईएसएफ बोकारो थर्मल से फायर बिग्रेड से आग बुझाने के लिए मदद मांगी. जिस पर परियोजना की सुरक्षा विभाग प्रयास करते रहे, तब तक सीआईएसएफ का फायर दल पहुंचा और भयानक रूप से लगी आग पर काबू पाया गया.
कैसे लगी आग
टायर यार्ड में भीषण आग की खबर पाते ही मौके पर पहुंचे स्वांग के परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक ने खरीदी का घोटाला दबाने का प्रयास जैसी अटकलों का खारिज करते हुए बताया. आग बगल की सूखे पत्तों और झाड़ियों से होते हुए स्क्रैप टायर यार्ड तक पहुंच गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. उन्होंने कहा कि हमारे प्रोजेक्ट में फायर बिग्रेड जैसी सुविधा नहीं है. जिस कारण सीआईएसएफ बोकारो थर्मल से दमकल की व्यवस्था की मांग की गई.
उन्होंने अनुमानित क्षति के बारे में जिक्र ना करते हुए कहा कि ये सभी टायर खराब (रिजेक्ट) थे, इसलिए नुकसान के बारे में नहीं कहा जा सकता है. आग बुझाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सीसीएल (जीएम) महाप्रबंधक एमके पंजाबी मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने में जुटे रहे.