बोकारो: सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे नबंर लाने वाले स्टूडेंट को पुरस्कार देने की घोषणा की थी. अब वो अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाने को लेकर तैयार हैं.
दिया जाएगा पुरस्कार
भंडारीदह में जहां अपने विस क्षेत्र के 300 छात्र-छात्राओं को साइकिल देंगे. वहीं, रांची में विस परिसर में टॉपर्स को दो कार और एक बाइक देंगे. सारा कार्यक्रम 23 सितंबर को विनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर आयोजित की गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 को सांसद समीर उरांव ने बताया काला कानून, कहा- हेमंत सरकार तुरंत ले इसे वापस
'बढ़ेगा मनोबल'
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मानें तो बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और जो घोषणा उन्होंने की थी उसको पूरा करने का काम भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग उन टॉपर्स बच्चों की सुध ले रहा है, जो बच्चे बीच में पढ़ाई छोड़ दिए थे. उनकी पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहन राशि पढ़ने के लिए दिए जाएंगे.