बोकारो: मंत्री ने हूल दिवस के दिन जिस शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया था, उस प्रतिमा को विक्षिप्त महिला ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस सूचना पर जगरनाथ महतो मौके पर पहुंच अधिकारियों से जानकारी ली.
विक्षिप्त महिला ने शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
बता दें कि 30 जून को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चास के आईटीआई मोड़ पर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया था. वहीं, आश्रय गृह में रह रही एक विक्षिप्त महिला ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद उक्त महिला को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- कोयला खदानों की नीलामी के निर्णय का विरोध कर झारखंड का नुकसान कर रही हेमंत सरकार: अर्जुन मुंडा
जल्द मूर्ति को बनाने का निर्देश
इधर, प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पा कर शिक्षा मंत्री चास आईटीआई मोड़ पहुंचे, जहां उन्होंने चास के एसडीओ और चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने जल्द से जल्द मूर्ति को बनाने का निर्देश दिया. साथ ही पूरे इलाके को घेराबंदी करते हुए पार्क के रूप में डेवलप करने का भी निर्देश दिया है. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली है. महिला विक्षिप्त थी, जिस कारण उसने प्रतिमा क्षतिग्रस्त किया है. मंत्री ने जल्द से जल्द पूरे इलाके को संरक्षित करने की बात कही है.