बोकारोः जिले के गोमिया चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान के आपसी विवाद और गोलीबारी में दो जवान की मौत हो गई. वहीं, चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 2 जवान को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया, जबकि 2 जवान को बोकारो के बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-चुनाव प्रभावित करने के लिए माओवादियों की चौतरफा घेराबंदी, दो चरणों मे दिखाई नक्सलियों ने धमक
बताया जा रहा है कि बोकारो के गोमिया के कुर्क नाला में आपसी विवाद में जवानों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि जवानों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. इस दौरान दो सीआरपीएफ जवान की मौके पर मौत हो गई.
मृतक जवानों में सीआरपीएफ 26 बटालियन के डीएसपी साहुल हसन और एएसआई पी भुंइया शामिल हैं. जबकि घायल जवान का नाम हरिश्चंद गोकाई और दीपेंद्र यादव है. वहीं, घटना के बाद बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है और ना ही मौत की पुष्टि कर रही है.