बोकारो: फेसबुक में सामूहिक आत्महत्या की बात करने वाले एक दंपती का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो के वायरल होते ही बोकारो पुलिस हरकत में आयी और फिर मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम परिवार से मिला.
क्या है मामला
दरअसल, माराफारी थाना क्षेत्र के शख्स ने अंतरजातीय विवाह मांझी परिवार की बेटी से की है. पीड़ित महिला का आरोप है की पड़ोस में ही रहने वाले उनके रिश्तेदार उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. घर पर अकेले रहने के दौरान उनके साथ गंदी हरकतें करते हैं. पीड़ित का कहना है कि इसको लेकर वो माराफारी थाना में शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. थाना प्रभारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. उल्टे दूसरे पक्ष उल्टा मामला दर्ज करा दिया.
ये भी पढ़ें- मिट्टी का घर धंसने से मलबे में दबकर 10 साल के बच्चे की मौत, एक महिला की हालत गंभीर
'उल्टा केस पर पुलिस ने किया प्रताड़ित'
पीड़ित ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस ने सुबह दी और रात में पुलिस घर आकर उसे, उसके पति और बच्चे को उठाकर थाना ले गई. पीड़ित का कहना है कि थाना में मिन्नत करती रही की जांच कर लें कि जो आरोप लगाया जा रहा है वह सही है या नहीं. लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. उसे महिला थाना और पति को को माराफारी में रख लिया. पीड़ित का आरोप है कि महिला थाना में बच्चे के साथ उसे जेल के अंदर रखा गया. उन्हें प्रताड़ित किया गया.
'आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं'
मामले में एसपी के पहल पर थाना ने मामला दर्ज किया. पीड़ित के पति का आरोप है कि वे अगड़ी जाति से हैं और शादी पिछड़ी जाति वाली लड़की से की है, तो समाज के लोग प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. इसी को लेकर उनकी पत्नी के खिलाफ गंदी बातें की जा रही हैं. ऐसा रहा तो आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं बचता है. पीड़ित ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से सब से गुहार लगाई की न्याय दिलाएं, जो दोषी है उसपर कानूनी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- निशिकांत दुबे और जेएमएम के बीच जुबानी जंग तेज, फर्जी डिग्रीधारी के साथ फर्जी सांसद हैं दुबे: सुप्रियो
'कार्रवाई की जाएगी'
वहीं, जांच में पहुंचे मुख्यालय डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि एक घंटे से अधिक परिवार के सदस्यों को समझाया गया और यह आश्वासन दिया गया है कि पुलिस उनके साथ न्याय करेगी. अगर पुलिस की ओर से चूक हुई होगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.