ETV Bharat / city

BJP नेता के लॉज में कपल कर रहे थे मौज, तभी पहुंच गई पुलिस की फौज - बोकारो एसपी

बोकारो के चास में पूर्णिमा नाम के लॉज में प्रेमी जोड़े के रुके होने की सूचना पर चास पुलिस लॉज पहुंची और प्रेमी युगल को पकड़ कर थाना ले आई. वहीं पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी और डांट फटकार के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि लॉज बीजेपी नेता का है.

लॉज से कपल गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:31 PM IST

बोकारो: बीजेपी नेता के लॉज से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चास पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर सौंपने की बात कही है. वहीं चास पुलिस ने लॉज संचालक को भी कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में बिना जांच पड़ताल के कमरा नहीं देने का निर्देश दिया है.

लॉज से कपल गिरफ्तार

जांच के लिए पुलिस लॉज पहुंची
बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि चास के पूर्णिमा लॉज में प्रेमी जोड़ा रुका हुआ है. जिसकी जांच के लिए पुलिस लॉज पहुंची तो लॉज के रजिस्टर से यह जानकारी मिली कि सेक्टर-9 रानीपोखर का रहने वाले रवि कुमार और सेक्टर-6 की रहने वाली एक युवती कमरे में ठहरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- माओवादियों का उत्पात, चार वाहनों में लगाई आग, घरवालों को बांधकर पीटा

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए
पुलिस जब जांच करने पहुंची तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई और दोनों को थाना लाया गया. दोनों के परिजनों को भी थाना बुलाया गया. जानकारी के मुताबिक यह लॉज प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य का बताया जाता है. उक्त लॉज के ऊपरी तले में महिला नेता का आवास है.

बोकारो: बीजेपी नेता के लॉज से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चास पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर सौंपने की बात कही है. वहीं चास पुलिस ने लॉज संचालक को भी कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में बिना जांच पड़ताल के कमरा नहीं देने का निर्देश दिया है.

लॉज से कपल गिरफ्तार

जांच के लिए पुलिस लॉज पहुंची
बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि चास के पूर्णिमा लॉज में प्रेमी जोड़ा रुका हुआ है. जिसकी जांच के लिए पुलिस लॉज पहुंची तो लॉज के रजिस्टर से यह जानकारी मिली कि सेक्टर-9 रानीपोखर का रहने वाले रवि कुमार और सेक्टर-6 की रहने वाली एक युवती कमरे में ठहरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- माओवादियों का उत्पात, चार वाहनों में लगाई आग, घरवालों को बांधकर पीटा

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए
पुलिस जब जांच करने पहुंची तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई और दोनों को थाना लाया गया. दोनों के परिजनों को भी थाना बुलाया गया. जानकारी के मुताबिक यह लॉज प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य का बताया जाता है. उक्त लॉज के ऊपरी तले में महिला नेता का आवास है.

Intro:भाजपा नेत्री के लॉज से प्रेमी युगल बरामद

Body:भाजपा महिला नेत्री के लॉज से गुप्त सूचना के आधार पर चास पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बरामद किया है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर जोड़े को सौंपने की बात कही है. वही चास पुलिस ने लॉज संचालक को भी कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में बिना जांच पड़ताल के कमरा नहीं देने का निर्देश दिया है. बोकारो एसपी को सूचना मिली कि चास के पूर्णिमा लॉज में प्रेमी जोडा रुका हुआ है जिसकी सत्यता जांचने पुलिस लॉज पहुंची तो लॉज के रजिस्टर से यह जानकारी मिली कि सेक्टर नौ रानीपोखर का रहने वाला रवि कुमार व सेक्टर 6 की रहनेवाली एक युवती कमरे में ठहरे हुए हैं. Conclusion:पुलिस जब कमरा की जांच करने पहुंची तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा.इसके बाद इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी तथा दिनों को थाना लाया.दोनो के परिजनों को थाना बुलाई गई है. जहां दोनो जोड़े को परिजनों को सौंपने की बात कहीं गयी हैं.जानकारी के मुताबिक यह लॉज प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के महिला नेत्री का बताया जाता हैं. उक्त लॉज के ऊपरी तले में महिला नेत्री का आवास है.

बाइट। चुनमुन सिंह
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.