बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 10 नवंबर को चास कृषि बाजार समिति के प्रांगण में होनी है. इसे लेकर प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है, इसको लेकर सेक्टर 2 सी बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर पोस्टल बैलट की गिनती किस तरह से की जाए उसको लेकर प्रशिक्षकों ने मतगणनाकर्मियों को जानकारी दी.
इस दौरान बताया गया कि जो भी पोस्टल बैलट आए हैं, उसमें एक बार कोड लगा है जिस बार कोड को पहले स्कैन किया जाएगा. उसके बाद मतदान करने वाले का वेरिफिकेशन होगा. सही पाए जाने के बाद उस मत को वैलिड माना जाएगा. वहीं इस दौरान बताया गया कि सबसे पहले पोस्टल बैलट की ही गिनती की जानी है. उसके बाद ईवीएम में गिनती शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा : विकास का नहीं मिला सुराग तो थाना का घेराव करेगी झारखंड नवनिर्माण दल
वहीं इस मौके पर चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने बताया कि पोस्टल बैलट की गिनती करने वालों को प्रशिक्षकों के द्वारा बारीकी से यह बताया जा रहा है कि पोस्टल बैलट की गिनती कैसे की जानी है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलट की ही गिनती की जाती है, इस कारण सभी मतगणनाकर्मियों को इसकी जानकारी दी जा रही है. इसके बाद 9 तारीख को ईवीएम से मतगणना करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.