बोकारो: बेरमो में हो रहे उपचुनाव क लेकर कांग्रेस पूरी तरह से कमर कस चुकी है. कांग्रेस के नेता लगातार वहां कैंप कर रहे हैं, इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी और बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को संविधान पर विश्वास नहीं है. यही कारण है कि राज्य के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री बेरमो और दुमका में जीत के बाद सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. अब तो बीजेपी को अपने चुनावी घोषणा पत्र में उपचुनाव के बाद सरकार बनाने की बात लिख देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ताकि विश्वस्तर के नेताओं को या पता चल पाए कि बीजेपी संविधान पर विश्वास नहीं रखती है. उन्होंने कहा कि दोनों उपचुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी के तीन पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर अपने आप जनता कालिख पोतने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यों का प्रदेश की जनता ने आकलन किया है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उत्कृष्टता केंद्रों की शुरुआत की, किए जाएंगे आदिवासियों कल्याण के काम
उन्होंने आगे कहा कि आकलन के तहत हम कह सकते हैं कि दुमका और बेरमो में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी और बीजेपी प्रत्याशियों का जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी के नेताओं ने अपने प्रदेश कार्यालय में ताला लगाकर मक्खन के साथ रोटी खाने का काम किया और शाम को प्रेस विज्ञप्ति भेजकर न्यूज छपवाकर सिर्फ सरकार की आलोचना करने का काम किया है. जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं में गुटबाजी चरम पर है, यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी अपने अपने गुटों के साथ चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं.