बोकारो: बेरमो उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल ने पदयात्रा निकालकर सभा की. बेरमो स्थित जयमंगल के आवास से इस पद यात्रा की शुरुआत की गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, सभी ने राजेंद्र सिंह अमर रहे का नारा लगाते हुए कुमार जयमंगल को बेरमो का विधायक बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर कुमार जयमंगल ने कहा कि बेरमो की जनता ने जो प्यार मेरे पिता और मेरे परिवार को दिया है मैं इसके लिए सदा आभारी रहूंगा और जब तक मेरा जीवन रहेगा तब तक बेरमो की जनता की सेवा में लगा रहूंगा.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज हमारे बीच राजेंद्र सिंह नहीं हैं और हमारे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बीमार हैं लेकिन बावजूद इसके हम कह सकते हैं कि कुमार जयमंगल को कोई ताकत चुनाव नहीं हरा सकती है. उन्होंने कहा कि भले जगरनाथ महतो बीमार होकर इलाज करा रहे हों लेकिन हम कह सकते हैं कि टाइगर अभी जिंदा है.
ये भी पढ़ें- बेरमो सीट पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, जानिए 08 प्रत्याशियों का संक्षिप्त परिचय
वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से पदयात्रा में जनता ने हमें प्यार देने का काम किया है. ऐसे में हमारे विरोधियों को यह समझ लेना चाहिए स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ने बेरमो को किस प्रकार से सींचने का काम किया है. कुमार जयमंगल ने कहा कि जिस प्रकार से विपक्षी हमारे ऊपर टिप्पणी करते हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मेरी परवरिश स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की छत्रछाया में हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने यह जरूर मुझे बताने का काम किया है कि अधिकारियों के सामने जाकर कभी बिकने का काम नहीं करना. यही कारण है कि दो बार चुनाव जीतने के बाद भी मेरे विरोधी योगेश्वर महतो पिछला चुनाव 25000 वोटों से हार गए. उन्होंने लोगों से कहा कि जनता मुझे चार साल मौका दे मैं अगला चुनाव अपने कर्मों और अपने कार्यों पर जीतने का का काम करूंगा.