बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने नगर परिषद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सभी वार्डों में जाकर जनता के साथ बैठक कर संवाद स्थापित कर बूथ की समीक्षा भी कर रहे हैं.
इसी क्रम में उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष नगर में लोगों के साथ बैठक कर मीटिंग की इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि जब बेरमो कोलयरी क्षेत्र में सीसीएल प्रबंधन अवैध कब्जा कर आवासों को उजाड़ने का काम कर रही थी तो उस वक्त मेरे पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह और मैंने आगे आकर इस कार्रवाई को बंद कराने का काम किया था उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं इन आवास को उजाड़ने नहीं दूंगा.
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का सत्तारूढ़ गठबंधन पर वार, बोले-'सीएम बताएं, जनता ठगबंधन को क्यों करे वोट'
उन्होंने आगे कहा कि उनके सिर के ऊपर से पिता का साया उठ गया है, पिता के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए लिए जनता से सहयोग मांगने आया हूं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मेरे पिता ने जिन क्षेत्रों में विकास कार्य करने काम किया था. उसे आगे बढ़ाते हुए सभी कामों को आगे जारी रखने का काम किया जाएगा.