बोकारो: समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के तमाम बीडीओ और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त मुकेश कुमार ने बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन सक्षम लोगों ने अभी तक राशन कार्ड को सरेंडर नहीं किया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए उन पर आर्थिक जुर्माना लगाने का काम करें.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में मनरेगा योजनाओं की स्थिति काफी अच्छी है, लेकिन कुछ प्रखंड विकास पदाधिकारियों का कार्य संतोषजनक नहीं है. ऐसे में उन्हें निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह डिटेल रिपोर्ट जिला को प्रस्तुत करें. इसके साथ ही राज्य सरकार के मनरेगा योजना के तहत जो कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुए हैं, उन कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का काम करें.
ये भी देखें- लालू वार्ड के सुरक्षा की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी, सुरक्षा कर्मियों को किया दुरुस्त
उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला के सभी बीडीओ, सीइओ को निर्देश दिया कि मनरेगा कार्यों में जो प्रखंड पीछे हैं, वह सख्ती से अपने कार्यों को करें, क्योंकि सरकार का निर्देश है मनरेगा के कार्यों को जल्द से जल्द निपटा सके.