ETV Bharat / city

अस्पताल की लाहरवाहीः चढ़ाया स्लाइन और बहने लगी खून की धार, बाल-बाल बची मरीज की जान

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:40 PM IST

बोकारो के चंदनकियारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखी गई. मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने पर परिजन और ग्रमाणों ने स्व्स्थ्य केंद्र के मुख्यगेट पर ताला जड़ दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसे आश्वासन देते हुए भीड़ को शांत कराया गया.

Community health center carelessness i
अस्पताल की बड़ी लापरवाही

चंदनकियारी, बोकारोः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि मरीज का अत्यधिक मात्रा में खून बहता रहा लेकिन, डॉक्टर बेपरवाह होकर आराम फरमा रहे थे. जिससे आक्रोशित होकर ग्रमीण और परिजनों ने अस्पताल के मुख्यगेट को बंद कर जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी चंदनकियारी बीडीओ समेत पुलिस पदाधिकारी को दी गई. बीडीओ के पंहुचने के बाद करवाई का आश्वासन देने के बाद मामले को शांत कराया गया. बताया जा रहा कि चंदनकियारी बाजार निवासी हेमकांत दत्त उर्फ बाघु दत्त की 25 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी डायरिया की मरीज है जिसे शनिवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था.

वहीं अस्पताल में मरीज के पिता दोपहर में भोजन के लिए बाहर गए. उन्होंने बताया कि वो खाना खाने की बात नर्स को बताया और कहा कि मरीज का ख्याल रखे. वहीं जब हेमकांत भोजन करके वापस लौटें तो देखर चौंक गए. दरअसल मरीज के हाथ में स्लाइन की बोतल से दवाई खत्म हो चुकी थी और हाथ से खून की धार निकल रही थी. जिससे बेड के साथ फर्श भी लहु-लुहान हो चुका था.

ये भी पढ़ें- मिड-डे मिल में छिपकली गिरने से दर्जनों बच्चे बीमार, सभी खतरे से बाहर

इसकी सूचना बाघु ने तुरंत वहां की नर्स को बताया, लेकिन जिसके काफी देर बाद मरीज को देखने डॉक्टर और नर्स मौके पर पहुंचे. वहीं मामले की जानकरी परिजोनं और ग्रमीणों को मिलते ही आक्रोशित होकर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यगेट में तालाबंदी कर हंगामा करने लगे.

ग्रमीणों ने लापरवाह नर्स पर करवाई की मांग करने लगे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने चंदनकियारी पुलिस समेत बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी को दी. मौके पर पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रीनाथ ने उचित करवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया. बीडीओ वेदवंती कुमारी भी अस्पताल पंहुचकर डॉ श्रीनाथ पर लापरवाह कर्मी पर अविलंब करवाई करने की बात कही.

चंदनकियारी, बोकारोः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि मरीज का अत्यधिक मात्रा में खून बहता रहा लेकिन, डॉक्टर बेपरवाह होकर आराम फरमा रहे थे. जिससे आक्रोशित होकर ग्रमीण और परिजनों ने अस्पताल के मुख्यगेट को बंद कर जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी चंदनकियारी बीडीओ समेत पुलिस पदाधिकारी को दी गई. बीडीओ के पंहुचने के बाद करवाई का आश्वासन देने के बाद मामले को शांत कराया गया. बताया जा रहा कि चंदनकियारी बाजार निवासी हेमकांत दत्त उर्फ बाघु दत्त की 25 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी डायरिया की मरीज है जिसे शनिवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था.

वहीं अस्पताल में मरीज के पिता दोपहर में भोजन के लिए बाहर गए. उन्होंने बताया कि वो खाना खाने की बात नर्स को बताया और कहा कि मरीज का ख्याल रखे. वहीं जब हेमकांत भोजन करके वापस लौटें तो देखर चौंक गए. दरअसल मरीज के हाथ में स्लाइन की बोतल से दवाई खत्म हो चुकी थी और हाथ से खून की धार निकल रही थी. जिससे बेड के साथ फर्श भी लहु-लुहान हो चुका था.

ये भी पढ़ें- मिड-डे मिल में छिपकली गिरने से दर्जनों बच्चे बीमार, सभी खतरे से बाहर

इसकी सूचना बाघु ने तुरंत वहां की नर्स को बताया, लेकिन जिसके काफी देर बाद मरीज को देखने डॉक्टर और नर्स मौके पर पहुंचे. वहीं मामले की जानकरी परिजोनं और ग्रमीणों को मिलते ही आक्रोशित होकर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यगेट में तालाबंदी कर हंगामा करने लगे.

ग्रमीणों ने लापरवाह नर्स पर करवाई की मांग करने लगे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने चंदनकियारी पुलिस समेत बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी को दी. मौके पर पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रीनाथ ने उचित करवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया. बीडीओ वेदवंती कुमारी भी अस्पताल पंहुचकर डॉ श्रीनाथ पर लापरवाह कर्मी पर अविलंब करवाई करने की बात कही.

Intro:Excludive visual
मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने पर ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यगेट पर जड़ा ताला
Body:Excludive visual
चंदनकियारी

चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप पर उनका अत्यधिक मात्रा में खून बहने पर ग्रामीण एवं परिजनों ने मुख्यगेट को बंद कर जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना चंदनकियारी बीडीओ समेत पुलिस पदाधिकारी को दी गई। बीडीओ पंहुचने के बाद करवाई के आश्वासन के बाद मामला को शांत हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदनकियारी बाजार निवासी हेमकांत दत्त उर्फ बाघु दत्त के 25 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी की दस्त एवं उलटी की शिकायत होने पर शनिवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां उनका इलाज चल रहा था। दोपहर के समय बाघु भोजन करने की बात कहकर नजदीक के घर जाने पर स्लाइन लगाने वाले नर्स एवं कंपाउंडर भी चले गए। घर से जब बाघु पुनः अस्पताल पंहुचे तो देखा कि स्लाइन की बोतल से दवाई खत्म हो गया हैं तथा खून से पूरे बेड लहू लहान हो गया हैं। इसकी सूचना बाघु ने परिजन एवं ग्रामीण को देने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पंहुचकर मुख्यगेट को ताला बंद कर वही पर बैठ गए था लापरवाह नर्स एवं जिम्मेवार पर करवाई की मांग करने लगे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने चंदनकियारी पुलिस समेत बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी को दी। चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रीनाथ पंहुचने पर ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। तत्पश्चात उन्होंने उचित करवाई की आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए। इस अवसर पर बीडीओ वेदवंती कुमारी भी अस्पताल पंहुचकर डॉ श्रीनाथ पर लापरवाह कर्मी पर अविलंब करवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल ही एक ऐसी संस्थान हैं जहां लोग विश्वास के साथ पहुचते हैं। लेकिन यदि जिम्मेवार ही ऐसे लापरवाह करंगे तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा। डॉ श्रीनाथ ने ऑन द स्पॉट करवाई करते हुए चार कर्मी पर सात दिन का कार्य से निष्कासित करते हुए आगे की करवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा।

बाईट- वेदवंती कुमारी, बीडीओ चंदनकियारी
बाईट - हेमकान्त दत्त, मरीज के पिता
बाईट- डॉ श्रीनाथ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.