बोकारो: चास नगर निगम ने वन महोत्सव के मौके पर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए सफाई अभियान चलाया. इस दौरान धर्मशाला मोड़ में पौधारोपण भी किया गया. इसकी अगुवाई चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने की. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, सीआरपीएफ के अधिकारी और अन्य सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे.
बता दें कि सीआरपीएफ के जवानों और निगम के सफाईकर्मियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चास के मुख्य सड़क के किनारे फैली गंदगी को सबसे पहले अधिकारियों ने झाड़ू पकड़कर साफ किया. उसके बाद सीआरपीएफ और सफाईकर्मियों ने कूड़े को वाहन में भरकर डंपिंग जोन में भेजा. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव ने एप बैन का किया समर्थन, अडानी पावर में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों पर भी उठाए सवाल
चास धर्मशाला मोड़ में निगम ने आम लोगों के सहयोग से वन महोत्सव मनाते हुए पौधारोपण भी किया. लोगों से यह अपील की गई कि अपने घर का कचरा डब्बा में डालें और चास को स्वच्छ रखें. वहीं, सीआरपीएफ के अधिकारी और कर्मचारियों ने पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की लोगों से अपील की.