बोकारो: चास थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट मार्केट में देर रात चास नगर निगम के सफाईकर्मियों ने गुपचुप दुकानदार पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. गुपचुप दुकानदार पर हमले को देख मौके पर मौजूद भीड़ ने सफाईकर्मियों को घेर लिया. घेरने के बाद उनकी धुनाई शुरू कर दी. घटना के कारण चेक पोस्ट में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही चास पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ से घिरे लहूलुहान दो सफाईकर्मी को बाहर निकाला. भीड़ को भी बल पूर्वक खदेड़ा गया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी चास हांडी मोहल्ला के रहने वाले सफाईकर्मी रौशन हांडी, दिलीप हांडी और गुपचुप दुकानदार हनुमान नगर निवासी सूरज कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-वेदांता कर्मचारी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
चास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग दस बजे गुपचुप ठेला वाला सूरज दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. इतने में नशे में धुत चास नगर निगम के तीन सफाईकर्मी ठेला पर पहुंचे. गुपचुप खिलाने को कहा, तो ठेला वाले ने कहा वो दुकान बंद कर चुका है, अगले दिन खिला देगा. इतनी सी बात को लेकर सफाईकर्मियों ने ठेला से चाकू उठाकर हमला कर दिया, जिसमें ठेला वाले का हाथ कट गया. जब भीड़ ने इस बारदात को देखा तो सफाईकर्मी को खदेड़ना शुरू किया. तीन में से एक सफाईकर्मी भाग गया. पर दो को भीड़ ने पकड़ लिया.