बोकारोः बेरमो अनुमंडल के कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है, जिसमें झिरकी निवासी शमीम अंसारी ने अपनी बेटी की शादी अपने ही गांव के फरीद अंसारी से धूमधाम से की थी. शमीम ने बताया कि जो बन पड़ा उन्होंने लड़के वालों को दान स्वरूप दिया. वहीं, शादी के कुछ साल बाद ससुराल पक्ष वालों के तरफ से दहेज की मांग कर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. लोकलाज के कारण काफी दिनों तक बर्दाश्त किया गया. बाद में मामला पंचायत तक आया, लेकिन मामला शांत नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें-दुमका: धूल फांक रहा 4 साल पहले बना साइबर थाना, अब तक नहीं है FIR दर्ज करने की सुविधा
मामला इतना बढ़ गया कि लड़की के पहले पति ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी रचा ली, जिसके बाद मजबूर होकर पीड़िता ने अपने अधिकार को लेकर थाना का सहारा लिया. इस दौरान आरोपी का मामला बोकारो के न्यायालय में चला. न्यायालय से ये आदेश पारित हुआ था कि आरोपी की तरफ से पूर्व पत्नी को आजीवका चलाने के लिए हर महीना पांच हजार दिया जायगा, लेकिन आरोपी ने न्यायालय के आदेश को भी नहीं माना. अदालत के आदेश नहीं मानते हुए आरोपी फरार रहने लगा. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो स्थानीय पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया. बता दें कि पीड़िता तीन बच्चे की मां है.