बोकारो: बेरमो विधानसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पर्चा दाखिल किया. तेनुघाट में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम रंजन के सामने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अलावा महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, असंगठित कांग्रेस सहित इंटक और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सम्मानित लोग मौजूद थे.
इसके साथ ही राजेंद्र प्रसाद सिंह के नामांकन में महागठबंधन के सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी भी मौजूद थे. राजेंद्र प्रसाद सिंह बेरमो विधानसभा से 5 बार एमएलए रह चुके हैं. राजेंद्र सिंह का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के योगेश्वर महतो बाटुल से है. इससे पहले विधानसभा चुनाव में राजेंद्र सिंह और बाटुल चार बार आमने-सामने हो चुके हैं, जिसमें दो बार राजेंद्र सिंह ने बाटुल को शिकस्त दी थी तो वहीं योगेश्वर महतो बाटुल ने भी राजेंद्र सिंह को दो बार हराया था.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सीनियर सिटीजन मतदाताओं की राय, कहा- ऐसा हो क्षेत्र का विधायक
नामांकन भरने के बाद राजेंद्र सिंह ने कहा कि वो जीत के प्रति आश्वस्त हैं. जनता उन्हें आशीर्वाद देगी. क्योंकि जनता ने ही उन्हें मैदान में उतारा है. उनकी चुनौती किसी से नहीं है क्योंकि लोकतंत्र में मालिक जनता होती है. उन्होंने कहा कि उनके साथ शिबू सोरेन और लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद है. वहीं, धारा 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह भी हिंदू हैं और ऐसे किसी मुद्दे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.