ETV Bharat / city

नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत, बंगाल से घूमने आया था मामा के घर - boy died due to drowning

चंदनकियारी थान क्षेत्र के लक्षनपुर गांव में गोवाई नदी के पोड़ाडीहा घाट में नहाने के दौरान 14 साल के विप्लव कुमार की डूबने से मौत हो गई. विप्लव अपने मामा के घर दुर्गा पूजा घूमने आया हुआ था. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:06 PM IST

बोकारो/चंदनकियारी: पश्चिम बंगाल से अपने मामा घर दुर्गा पूजा देखने आए 14 वर्षीय विप्लव कुमार चंदनकियारी थान क्षेत्र के लक्षनपुर गांव पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पूजा के बाद नदी में नहाने के लिए घर के सदस्यों के साथ गोवाई नदी के पोड़ाडीहा घाट गया था.

देखें पूरी खबर

गहरे पानी में डूबने से मौत
वहीं, नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. किसी तरह दो बच्चे तो गहरे पानी से निकल आए पर विप्लव पानी के अंदर गैस पाइप में फंस गया. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में काफी खोजबीन की तब जाकर उसका शव मिला.

ये भी पढ़ें- घरेलू कलह में महिला ने की खुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से विप्लव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसर गया है. फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बोकारो/चंदनकियारी: पश्चिम बंगाल से अपने मामा घर दुर्गा पूजा देखने आए 14 वर्षीय विप्लव कुमार चंदनकियारी थान क्षेत्र के लक्षनपुर गांव पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पूजा के बाद नदी में नहाने के लिए घर के सदस्यों के साथ गोवाई नदी के पोड़ाडीहा घाट गया था.

देखें पूरी खबर

गहरे पानी में डूबने से मौत
वहीं, नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. किसी तरह दो बच्चे तो गहरे पानी से निकल आए पर विप्लव पानी के अंदर गैस पाइप में फंस गया. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में काफी खोजबीन की तब जाकर उसका शव मिला.

ये भी पढ़ें- घरेलू कलह में महिला ने की खुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से विप्लव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसर गया है. फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Intro:नदी में नहाने गए लड़का डूबे से मौत, दुर्गा पूजा में आया था मामा घरBody:चंदनकियारी- पश्चिम बंगाल से अपने मामा घर दुर्गा पूजा देखने आए 14 वर्षीय विप्लव कुमार चंदनकियारी थान क्षेत्र के लक्षनपुर गांव पूछा था। बताया जा रहा है कि पूजा पार होने के बाद आज नदी नहाने के लिए अपने मां भाई एवं मामा घर के सदस्यों के एक7 गोवाई नदी के पोड़ाडीहा घाट में गया जहां पर गैस पाइप लाइन द्वारा नदी में गहरा गड्ढा खोदा कर पाइप लाइन को नदी के अंदर पार किया गया है। उसी जगह पर गहरे पानी में नहाने के लिए सभी पहुंचे। अचानक नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूबने लगा किसी तरह दो बच्चे उठा और विप्लव कुमार गहरे पानी के गैस पाइप मैं फस फांसी रहा। ग्रामीणों को पानी मे काफी खोजबीन के बाद मिला, नदी उस पार बंगाल के अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत लड़का का शव घर पहुंचने ही परिजन रो रो कर बुरा हाल है तथा पूरे गांव में पूजा के 1 दिन के बाद मातम मैं बदल गया।

वही बताते चलें गेल इंडिया कंपनी द्वारा फूलपुर से हल्दिया तक गैस लाइन बिछाया जा रहा है। इस क्रम में चंदनक्यारी के कई छोटे बड़े नदी नालों से पाइपलाइन को पार किया जा रहा है परंतु ग्रामीणों को नजरअंदाज करते हुए कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं किया जा रहा है जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटना हो रही है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.