बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र के बोकारो इस्पात संयंत्र के ट्रेनिंग सेंटर में एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर दी. मंगलवार को ड्यूटी के दौरान सफाई मजदूर ने कार्यालय के एक कमरे में ही आत्महत्या कर ली. 48 वर्षीय किरण राम चास के कैलाश नगर का रहने वाला है. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मरीज को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, तो ICU वार्ड में ही घुसा दी स्कूटी, देखें VIDEO
मंगलवार सुबह जनरल शिफ्ट ड्यूटी करने के लिए बोकारो स्टील प्लांट में ट्रेनिंग सेंटर के मानव संसाधन विकास विभाग में अपनी ड्यूटी करने आया था. ट्रेनिंग सेंटर में ही मानव संसाधन विकास विभाग के दफ्तर के अंदर एक कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किरण राम के बारे में बताया जा रहा है कि वो 10 साल से अधिक से ठेकेदार के अंदर कार्यरत था. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.