बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के 65 ठेका मजदूरों को काम से हटाए जाने और मिनिमम वेज के विरोध में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन लाल झंडा की तरफ से कॉमरेड रामाश्रय के नेतृत्व में आंदोलन की शुरुआत की गई. सेक्टर-4 गांधी चौक से सभी मजदूर बोकारो सेल मैनेजमेंट के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ठेका मजदूर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्राण सिंह ने बताया कि मजदूर सेल के आईएमएफ में पिछले 20 से 22 वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन बीएसएल प्रबंधन ने 65 मजदूरों को एक ही बार में काम से हटा दिया है. तीन महीने से मजदूर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इनकी पीड़ा कोई नहीं सुनने वाला है. इसलिए आज हम सभी मजबूर होकर अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: शिक्षकों को पढ़ाने के लिए भेजे गांव, रोस्टर पर स्कूल खोलने से बेहतर होगा ये उपाय: शिक्षा मंत्री
इसके साथ ही कहा कि अर्धनग्न प्रदर्शन करके हम सब मैनेजमेंट को यह बता देना चाहते हैं कि हमारे जो 65 ठेका मजदूर को हटाया है उन ठेका मजदूरों को शीघ्र काम पर वापस ले नहीं तो आगे मजदूरों को हक दिलाने के लिए हम सभी आत्मदाह भी करेंगे. वहीं, एसपी सिंह ने कहा कि बीएसएल मैनेजमेंट ने विस्थापितों को ठगा, आश्रितों को ठगने का काम किया. अब जिन मजदूरों से ये प्लांट चल रहा है उन्हें भी ठगने का काम किया जा रहा है. यह हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर मजदूरों को वापस काम पर नहीं रखा गया तो हम सभी साइड इंचार्ज के घर पर जाकर धरना देने का काम करेंगे.