बोकारो: अफगानिस्तान में तालिबान के शासन की शुरुआत के बाद से ही भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी है. भारतीय राजनयिकों की वतन वापसी के बाद अब भी कई ऐसे भारतीय हैं जो काबुल में फंसे हुए हैं. ऐसा ही एक भारतीय नागरिक है बोकारो के बेरमो का रहने वाला बबलू जो काबुल में फंस गया है. बबलू के परिजनों ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द बबलू की सुरक्षित वतन वापसी के लिए गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे 114 भारतीयों ने मोदी सरकार से मांगी मदद, जारी किया वीडियो
वतन वापसी के लिए गुहार
काबुल में फंसा बेरमो निवासी बबलू, इसी साल (2021) जून महीने में काम के सिलसिले में वहां गया था और 16 अगस्त को उसकी वापसी की टिकट थी. लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर भारी भीड़ और अफरातफरी के कारण वो वापस नहीं लौट पाया. बबलू अपने परिजनों से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में है और वहां के हालात के बारे में जानकारी दे रहा है. इधर बबलू के भाई और उसकी पत्नी ने बबलू के वतन वापसी के लिए ट्वीट कर केंद्र सरकार और सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगाई है.
काबुल हवाई अड्डे के पास रहता है बबलू
बबलू व्हाट्सएप से अपने परिजनों के संपर्क में लगातार बना हुआ है. उसने बताया है कि वह काबूल हवाई अड्डा के निकट ही एक मकान में रह रहा है. उसके साथ यूपी के तीन और साथी हैं जो डर के साये में जी रहे हैं. बबलू के मुताबिक बीच-बीच में गोली की आवाज और तालिबानी लड़ाके के इलाके में आने से डर और बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास में भी संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ.