बेरमो, बोकारो: बेरमो विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने तेनुघाट के बेरमो अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी अनंत कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन के वक्त गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो गठबंधन को मजबूती देने के लिए मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल में जो काम बेरमो में किया है उस मुद्दे को लेकर हम चुनाव में जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार के 9 महीने के कार्यकाल की विफलताओं को जनता के सामने ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 15 अक्टूबर से शराब व्यापारी दुकान करेंगे बंद, विलंब शुल्क में बढ़ोतरी से हैं नाराज
योगेश्वर महतो बाटुल ने आगे कहा कि पिछले 14 महीने के हेमंत के कार्यकाल और मधु कोड़ा के शासनकाल को जनता जानती है. इसलिए हमें विश्वास है इस चुनाव में जनता हमें अपना मत देगी. वहीं गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. इसलिए हमें विश्वास है इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत निश्चित होगी.