ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो - jharkhand vidhansabha

विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक आते ही बोकारो की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है. जनता ने अपने मेनिफेस्टो में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही यातायात नियमों और रोजगार को तरजीह दी है.

आलोक रंजन, संवाददाता
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:04 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 8:48 AM IST

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं. जो कल तक नजर नहीं आते थे वो आज गली-गली घूमते दिखने लगे हैं. टिकट के दावेदार से लेकर टिकट बचाने के लिए नेता पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बोकारो की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

जनता का मेनिफेस्टो
⦁ युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार
⦁ सरकारी व्यवस्थाओं में सुधार
⦁ सिंगल विंडो स्कीम हो लागू
⦁ एक जगह बने वाहनों के सभी कागजात
⦁ आरटीओ में जल्द हो काम
⦁ बेरोजगारी से बढ़ रहा अपराध
⦁ एम्लॉयमेंट को बढ़ावा
⦁ सरकारी नौकरी के जल्दी आए नोटिफिकेशन
⦁ जर्जर सड़कों का निर्माण
⦁ बिजली की बेहतर व्यवस्था
⦁ 24 घंटे बिजली की व्यवस्था
⦁ पानी की समस्या खत्म हो

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो


चुनाव से पहले नेता वादों की बरसात करते हैं, सपनों का महल बनाते हैं और चुनाव जीतते ही सारे वादे भूल जाते हैं. फिर जनता को मिलता है महज कोरा आश्वासन. झारखंड राज्य बने 20 साल होने वाले हैं, लेकिन जनता को अबतक वो विकास नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए, या यूं कहें कि झारखंड विकास के पथ पर उस तरह नहीं चल सका जिस तरह इसके साथ बने दूसरे राज्य चले हैं.

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं. जो कल तक नजर नहीं आते थे वो आज गली-गली घूमते दिखने लगे हैं. टिकट के दावेदार से लेकर टिकट बचाने के लिए नेता पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बोकारो की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

जनता का मेनिफेस्टो
⦁ युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार
⦁ सरकारी व्यवस्थाओं में सुधार
⦁ सिंगल विंडो स्कीम हो लागू
⦁ एक जगह बने वाहनों के सभी कागजात
⦁ आरटीओ में जल्द हो काम
⦁ बेरोजगारी से बढ़ रहा अपराध
⦁ एम्लॉयमेंट को बढ़ावा
⦁ सरकारी नौकरी के जल्दी आए नोटिफिकेशन
⦁ जर्जर सड़कों का निर्माण
⦁ बिजली की बेहतर व्यवस्था
⦁ 24 घंटे बिजली की व्यवस्था
⦁ पानी की समस्या खत्म हो

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो


चुनाव से पहले नेता वादों की बरसात करते हैं, सपनों का महल बनाते हैं और चुनाव जीतते ही सारे वादे भूल जाते हैं. फिर जनता को मिलता है महज कोरा आश्वासन. झारखंड राज्य बने 20 साल होने वाले हैं, लेकिन जनता को अबतक वो विकास नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए, या यूं कहें कि झारखंड विकास के पथ पर उस तरह नहीं चल सका जिस तरह इसके साथ बने दूसरे राज्य चले हैं.

Intro:झारखंड विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ हो। लेकिन राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं। जो कल तक नजर नहीं आते थे। आज वह गली गली घूमते दिखने लगे हैं।टिकट के दावेदार से लेकर टिकट बचाने के लिए नेता पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। और जनता को लुभाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।


Body:चुनाव से पूर्व नेता वादों की बरसात करते हैं। सपनों का महल बनाते हैं और चुनाव जीतते सारे वादे भूल जाते हैं। फिर जनता को मिलता है महज कोरा आश्वासन। झारखंड राज्य बने 20 साल होने को है। लेकिन जनता को अब तक वह विकास नहीं मिला जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। या यूं कहें झारखंड विकास के पथ पर उस तरह नहीं चल सका जिस तरह इसके साथ बने दूसरे राज्य चले हैं। अब जब चुनाव नजदीक है तो ईटीवी भारत ने बोकारो की जनता के बीच जाकर जानने की कोशिश की अगर नई सरकार के लिए वह मेनिफेस्टो बनाते हैं उनका मेनिफेस्टो क्या होगा


Conclusion:ज्यादातर जनता ने मेनिफेस्टो में जिस विषय को शामिल किया वह था रोजगार। युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार है। जिस पर उनका मानना है कि सरकार ने इस विषय पर उतना काम नहीं किया है जितना करना चाहिए था। अगर उन्हें मेनिफेस्टो बनाने का मौका मिले तो वह रोजगार सृजन को सबसे पहली प्राथमिकता देंगे। तो वही विस्थापित को बसाना। और बिजली की समस्या को भी ज्यादातर जनता ने अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया है। आपको बता दें कि बोकारो देश का शायद इकलौता ऐसा जिला है जहां विद्युत उत्पादन के लिए 5 पावर प्लांट है इसके बावजूद बोकारो की जनता को महज 10 से 12 घंटे बिजली ही मिल पाता है
Last Updated : Sep 20, 2019, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.