बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं. जो कल तक नजर नहीं आते थे वो आज गली-गली घूमते दिखने लगे हैं. टिकट के दावेदार से लेकर टिकट बचाने के लिए नेता पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बोकारो की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है.
जनता का मेनिफेस्टो
⦁ युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार
⦁ सरकारी व्यवस्थाओं में सुधार
⦁ सिंगल विंडो स्कीम हो लागू
⦁ एक जगह बने वाहनों के सभी कागजात
⦁ आरटीओ में जल्द हो काम
⦁ बेरोजगारी से बढ़ रहा अपराध
⦁ एम्लॉयमेंट को बढ़ावा
⦁ सरकारी नौकरी के जल्दी आए नोटिफिकेशन
⦁ जर्जर सड़कों का निर्माण
⦁ बिजली की बेहतर व्यवस्था
⦁ 24 घंटे बिजली की व्यवस्था
⦁ पानी की समस्या खत्म हो
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
चुनाव से पहले नेता वादों की बरसात करते हैं, सपनों का महल बनाते हैं और चुनाव जीतते ही सारे वादे भूल जाते हैं. फिर जनता को मिलता है महज कोरा आश्वासन. झारखंड राज्य बने 20 साल होने वाले हैं, लेकिन जनता को अबतक वो विकास नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए, या यूं कहें कि झारखंड विकास के पथ पर उस तरह नहीं चल सका जिस तरह इसके साथ बने दूसरे राज्य चले हैं.