बोकारो: जिले के एएनएम स्कूल और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के पास यूज्ड रैपिड टेस्ट किट और एंटीजन किट जलाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ कोविड-19 से कैसे बचा जाए उसको लेकर पूरा देश चिंतित है. वैसे में इस तरह से कोविड 19 सेंटर में जहां कोरोना पेशेंट हैं, आस-पास कई घर हैं साथ ही महज कुछ दूरी पर सदर अस्पताल भी मौजूद है. ऐसी लापरवाही करने वाले अपने साथ-साथ कई लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और सिर्फ यह कह देना की गलती हुई है यह कहां तक उचित है.
सुपरवाइजर ने मानी गलती
रैपिड और एंटीजन किट की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर का कहना है वो मौके पर मौजूद नहीं थे, इस लिए किट यहां जला दिया गया. गलती तो हुई है, पर आगे से ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- हॉकी इंडिया ने झारखंड को सौंपी तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी, हॉकी झारखंड तैयारियों में जुटा
होगी कार्रवाई
जिले के सिविल सर्जन डॉ एके पाठक का कहना है कि रैपिड और एंटीजन किट के डिस्पोजल के लिए अलग व्यवस्था की गई है. इन सभी किट को कलेक्ट कर लाया जाता है फिर डिस्पोज किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह इसे नष्ट करना सही नहीं है, इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.