ETV Bharat / city

चंदनकियारी सीट पर अमर बाउरी ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- विपक्षियों की होगी जमानत जब्त

अमर कुमार बाउरी को टिकट मिलने पर शुक्रवार को रांची से आने पर चास के आइटिया मोड़ से लेकर चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत हुआ. सभी जगह दोपहर बारह बजे से लेकर शाम तक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही.

अमर बाउरी ने किया शक्ति प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 1:07 PM IST

चंदनकियारी, बोकारो: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से सूबे के पूर्व मंत्री अमर बाउरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद मंत्री अमर बाउरी का चास से चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान अमर बाउरी ने जीत का दंभ भरते हुए कहा कि विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

अमर कुमार बाउरी को टिकट मिलने पर शुक्रवार को रांची से आने पर चास के आइटिया मोड़ से लेकर चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत हुआ. सभी जगह दोपहर बारह बजे से लेकर शाम तक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही. अमर बाउरी को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, बरकामा मोड़ पर गाजे बाजे के साथ कार्यकार्याओं ने जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने चंदनकियारी सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिभा और हरदयाल बाबू की प्रतिभा पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें- जेएमएम पर जनता का शोषण करने का आरोप, बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा- खिसक गया है जनाधार

इस बीच अमर बाउरी ने जनता से आशीर्वाद मांगा. मौकै पर अमर बाउरी ने कहा कि प्रदेश में 65 पार के लक्ष्य को पूरा करेंगे और चंदनकियारी में फूल खिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता से 5 साल में किए गए काम का आर्शीवाद लेने आया हूं. जनता का आर्शीवाद मिला तो फिर से जनता की भरपूर सेवा करूंगा.

चंदनकियारी, बोकारो: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से सूबे के पूर्व मंत्री अमर बाउरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद मंत्री अमर बाउरी का चास से चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान अमर बाउरी ने जीत का दंभ भरते हुए कहा कि विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

अमर कुमार बाउरी को टिकट मिलने पर शुक्रवार को रांची से आने पर चास के आइटिया मोड़ से लेकर चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत हुआ. सभी जगह दोपहर बारह बजे से लेकर शाम तक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही. अमर बाउरी को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, बरकामा मोड़ पर गाजे बाजे के साथ कार्यकार्याओं ने जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने चंदनकियारी सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिभा और हरदयाल बाबू की प्रतिभा पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें- जेएमएम पर जनता का शोषण करने का आरोप, बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा- खिसक गया है जनाधार

इस बीच अमर बाउरी ने जनता से आशीर्वाद मांगा. मौकै पर अमर बाउरी ने कहा कि प्रदेश में 65 पार के लक्ष्य को पूरा करेंगे और चंदनकियारी में फूल खिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता से 5 साल में किए गए काम का आर्शीवाद लेने आया हूं. जनता का आर्शीवाद मिला तो फिर से जनता की भरपूर सेवा करूंगा.

Intro:टिकट मिलने के बाद मंत्री अमर बाउरी को चास सें चंदनकियारी तक जोरदार स्वागत, विपक्ष का जमानत जप्त तो होगा-अमरBody:चंदनकियारी/भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र सें चुनाव में चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रुप सूवे के मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी को टिकट मिलने पर शुक्रुवार को रांची सें आने पर चास के आईटिया मोड सें लेकर चंदनकियारी तक हर मोड़ पर जोरदार स्वागत किया गया। सभी मोड़ पर दोपहर बारह बजे सें लेकर में शाम तक कार्यकर्ताओं की भीड़ जमे रहे। मंत्री को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। वही बरकामा मोड़ में गाजे बाजे के साथ कार्यकार्याओं ने जोरदार स्वागथ किया। मंत्री ने चंदनकियारी सुभाष चौक पर सुभाष बोस के प्रतिभा और हरदयाल बाबू के प्रतिभा पर पर माल्यापन किया। इस बीच मंत्री ने जनता सें आर्शिवाद मांगा। मौकै पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 65 पार की लक्ष्य को पूरा करेगे और चंदनकियारी में फूल खिलेगी, विपक्ष का जमानत जप्त होगा और 16 तारीख को सभी कमल पर वोट देकर चंदनक्यारी में कमल को अब्बल नंबर लाएगा। इसके लिए क्षेत्र के जनता तैयार हैं। कहा कि जनता सें पांच साल में किए गए काम का आर्शिवाद लेने आये हैं। जनता की आर्शिवाद मिला तो फिर सें जनता की सेवा भरपूर सेवा करूगा। इस अवसर पर हजारो की सख्या में कार्यकर्या जनता उपस्थित थें।

बाईट-मंत्री अमर बाउरी (बीजेपी चंदनकियारी के प्रत्याशी
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.