ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: रेलवे गुड्स शेड में गेहूं भीगने पर अलर्ट हुआ प्रशासन, एफसीआई अधिकारियों से ली जानकारी - बोकारो रेलवे स्टेशन पर भीग रहा गेंहू

बोकारो में रेलवे गुड्स शेड में गेंहू भीगने के मामले पर प्रशासन ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया है. धनबाद एडीएम लॉ एंड आर्डर ऑर्डर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने एफसीआई अधिकारियों से भी मामले की जानकारी ली.

administration-has-been-alerted-on-wheat-soaking-in-railway-goods-shed-in-bokaro
ETV BHARAT IMPACT
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:43 AM IST

Updated : May 28, 2021, 10:38 AM IST

बोकारो: गुड्स शेड में बारिश में गेहूं भीगने के मामले में ईटीवी भारत में खबर दिखाएं जाने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है. धनबाद एडीएम लॉ एंड आर्डर ऑर्डर भोगेंद्र ठाकुर बोकारो के डीएसओ के साथ रेलवे गुड्स शेड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां रखे गेहूं की जांच की. उन्होंने एफसीआई अधिकारियों से भी मामले की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंः बोकारो रेलवे स्टेशन पर भीग रहा 50400 बोरा गेहूं, नहीं ली अब तक किसी ने सुध

इस मामले में लॉ एंड आर्डर धनबाद भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह रेलवे और एफसीआई की भारी लापरवाही है क्योंकि यास तूफान के अलर्ट के बाद भी यहां गेहूं मंगाया गया. उन्होंने बताया कि भीगा हुआ गेहूं राज्य सरकार की ओर से गरीबों को किसी कीमत पर नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि रेलवे गुड्स शेड में गेहूं तिरपाल से ढका जरूर मिला है, लेकिन गेहूं में नमी पाई गई है. उन्होंने इस मामले की जांच रिपोर्ट खाद्य आपूर्ति सचिव को भेजने की बात कही है. दरअसल, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसमें पंजाब से 42 बोगियों में 50,400 बोरे में 2520 टन गेहूं आया था, जो यास चक्रवात के कारण हो रही बारिश में भीग गया.

बोकारो: गुड्स शेड में बारिश में गेहूं भीगने के मामले में ईटीवी भारत में खबर दिखाएं जाने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है. धनबाद एडीएम लॉ एंड आर्डर ऑर्डर भोगेंद्र ठाकुर बोकारो के डीएसओ के साथ रेलवे गुड्स शेड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां रखे गेहूं की जांच की. उन्होंने एफसीआई अधिकारियों से भी मामले की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंः बोकारो रेलवे स्टेशन पर भीग रहा 50400 बोरा गेहूं, नहीं ली अब तक किसी ने सुध

इस मामले में लॉ एंड आर्डर धनबाद भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह रेलवे और एफसीआई की भारी लापरवाही है क्योंकि यास तूफान के अलर्ट के बाद भी यहां गेहूं मंगाया गया. उन्होंने बताया कि भीगा हुआ गेहूं राज्य सरकार की ओर से गरीबों को किसी कीमत पर नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि रेलवे गुड्स शेड में गेहूं तिरपाल से ढका जरूर मिला है, लेकिन गेहूं में नमी पाई गई है. उन्होंने इस मामले की जांच रिपोर्ट खाद्य आपूर्ति सचिव को भेजने की बात कही है. दरअसल, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसमें पंजाब से 42 बोगियों में 50,400 बोरे में 2520 टन गेहूं आया था, जो यास चक्रवात के कारण हो रही बारिश में भीग गया.

Last Updated : May 28, 2021, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.