बोकारो: जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव में शुक्रवार देर रात एक महिला ने जहर खा लिया जिसके बाद उसके परिजनों रात 2 बजे उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
मामले में परिजन और ग्रामीण कुछ भी कहने से बचते नजर आए. कुंती देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी देखें- बोकारो: बंद खदान के पानी में तैरता मिला महिला का शव
वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है.