बोकारोः केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में झारखंड के कई जिलों के 1,664 मजदूर और छात्र स्पेशल ट्रेन से भावनगर गुजरात से बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन ने मजदूरों का स्वागत किया. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा गया, हेल्थ चेकअप के लिए बने काउंटर पर थर्मल स्कैनिंग की गई और उनके घरों तक जाने के लिए अलग-अलग जिलों की बस में बैठाकर बोकारो रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया.
झारखंड के 18 जिलों में से 1,664 लोग आए
प्रवासी मजदूरों में झारखंड के कुल 18 जिलों में से कुल 1,664 लोग बोकारो पहुंचे जिसमें बोकारो के 27, चतरा के 1206, देवघर के 08, धनबाद के 04, पूर्वी सिंहभूम के 03, गढ़वा के 41, गिरिडीह के 56, गोड्डा के 05, गुमला के 10, हजारीबाग के 233, कोडरमा के 01, लातेहार के 09, पलामू के 49 रामगढ़ के 05, साहिबगंज के 02, सरायकेला खरसावां के 01, सिमडेगा के 03 और रोहतास बिहार के 01 के एक मजदूर शामिल है.
ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले
इस दौरान अनुमंडल अधिकारी चास शशि रंजन सिंह के नेतृत्व में प्लेटफार्म पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके अलावा आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्कैनिंग के लिए मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी थी. सभी लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई.