बोकारो: जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के ऊपर घाट में सर्च अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च अभियान में 15 केजी का एक केन बम बरामद किया गया है.
बम को डिफ्यूज किया गया
बता दें कि बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. बम को डिफ्यूज करने के बाद बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है. दरअसल, जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. हर दिन जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में बम बरामद किया गया, जिसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
एसपी अभियान उमेश कुमार के नेतृत्च में सफलता
एसपी अभियान उमेश कुमार के नेतृत्च में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा था. नक्सलियों पर नकेल कसने और 15 अगस्त को नक्सली किसी भी तरह से कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं कर सके इसको लेकर पुलिस मुस्तैद थी. उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस को नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना थी. पुलिस को टारगेट करने की नियत से नक्सलियों ने पेंक थाना के वंशी और डेगागढ़ा गांव के बीच पुलिया के नीचे लैंड माइंस लगाया था. अभियान में पेंक थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा, अनिल सखावत सहित अन्य कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे,