बोकारो: तुपकाडीह सिनेमा हॉल के पास एसबीआई और बीओआई बैंक के सामने से जमीन कारोबारी के बाइक की डिक्की खोल कर अज्ञात चोर नगद डेढ़ लाख रुपए लेकर भाग गए. जरीडीह थाना प्रभारी पूनम कुजूर अपनी टीम के साथ मामले की जांच कर रही हैं.
सीसीटीवी फुटेज से भी कोई सुराग नहीं
एसबीआई और बीओआई बैंक के सीसीटीवी फुटेज से भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है. जमीन कारोबारी खुटरी पंचायत गांव के निवासी सुरेश प्रसाद गौड़ ने बताया कि राकेश और राजेश वर्णवाल से जमीन बेचने के एवज में दो लाख नगद मिले थे. जिसे वह एसबीआई में जमा करने पहुंचा. जहां बैंक की ओर से कहा गया कि इतनी बड़ी राशि जमा नहीं हो सकती.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला और तारा शाहदेव मामले की हुई सुनवाई, पढ़ें पूरी खबर
पैसे गायब
तब उसने 49 हजार हजार उमेश प्रसाद के खाते में डालने के बाद डेढ़ लाख, एक हजार लेकर बैंक के बाहर निकला. इसी बीच डेढ़ लाख रुपए डिक्की में रखने के बाद मोबाइल रिचार्ज कराने गया. कुछ देर बाद वह बाइक के पास आया तो देखा डिक्की खुला है और पैसे गायब.