मुंबई: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड की घोषणा की है. कंपनी ने 315 से 331 रुपये शेयर तय किया गया है. कंपनी की शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. बता दें कि पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 9 जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद होगा. एंकर बुक 8 जनवरी को एक दिन के लिए खोली जाएगी.
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर आज गैर-सूचीबद्ध बाजार में 60 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. ग्रे मार्केट एक इन्फॉर्मल इकोसिस्टम है जहां शेयर आवंटन से बहुत पहले और लिस्टिंग के दिन तक कारोबार करना शुरू कर देते हैं. आईपीओ पूरी तरह से 1,000 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू है. इसलिए संपूर्ण इश्यू आय कंपनी को जाएगी.
कंपनी इन पैसों का यूज कहां करगी?
कंपनी इन पैसों का यूज रीपेमेंट, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. निर्गम आकार का लगभग 75 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 फीसदी हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए, और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए बुक किया गया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर भी आरक्षित किए हैं.
कंपनी का लॉट साइज क्या है?
फाइनल इश्यू प्राइस पर प्रत्येक शेयर को 15 रुपये की छूट पर जारी किया जाएगा. निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 45 शेयरों और उसके बाद कई शेयरों में बोली लगा सकते हैं. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूतम आवेदन आकार 45 इक्किटी शेयरों के लिए 14,895 रुपये होगा और वे 585 इक्किटी शेयरों के लिए अधिकतम 1,98,635 रुपये निवेश कर सकते है.
कंपनी के बारे में
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन धातु-काटने वाली सीएनसी मशीनों के दुनिया के अग्रणी निर्माताओं में से एक है. इसकी भारत में तीसरी सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष 23 में लगभग 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.