नई दिल्ली: प्रतिस्पर्धा आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने विविध कारोबार से जुड़े समूह लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) के सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री लि. में 66.15 प्रतिशत तक हिस्सेदारी अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
एल एंड टी ने माइंडट्री में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आक्रमक पेशकश की है और आईटी कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति इस पर विचार कर रही है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ट्विटर पर लिखा है कि वह लार्सन एंड टूब्रो के माइंडट्री लि. में 66.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी देती है.
ये भी पढ़ें- सरकारी और निजी क्षेत्र सहयोग के साथ करें काम तो तेजी से होगा देश का विकास: गोयल
एक निश्चित सीमा से अधिक के सौदे के लिये सीसीआई से मंजूरी लेने की जरूरत होती है. एल एंड टी ने कैफे काफी डे के मालिक वी जी सिद्धार्थ का माइंडट्री में 20.32 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है और खुले बाजार से 15 प्रतिशत और हिस्सेदारी के लिये ब्रोकरों को आर्डर दिया है.
इसके अलावा 5.13 करोड़ शेयर यानी करीब 31 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,030 करोड़ रुपये में लेने के लिये की खुली पेशकश की गयी है. सौदे का कुल मूल्य करीब 10,800 करोड़ रुपये है.