रांची: डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव आह्वान में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. रांची विश्वविद्यालय से अलग हुए इस विश्वविद्यालय में पहली बार यूथ फेस्ट का आयोजन किया गया है. जहां कई इवेंट आयोजित किए गए हैं और युवा इसका जमकर इसका लुफ्त उठा रहे हैं.
यूथ फेस्टिवल के आगाज के दिन डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में हंगामा हुआ था. विद्यार्थियों के बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर हटाने को लेकर विवाद हुई थी, लेकिन दूसरे दिन विद्यार्थी इसी परिसर में गले मिलते नजर आए और आह्वान 2019 कार्यक्रम में जमकर एंजॉय करते भी दिखे. विवाद के बाद आपसी मतभेद भुलाकर विद्यार्थी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे.
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की सहायता से छात्र संघ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन कुल 15 से अधिक इवेंट आयोजित किए गए. जिसमें रस्साकशी, क्विज कंपटीशन, रंगोली, वेस्टर्न वेयर कल्चर कॉम्पिटिशन समेत कई इवेंट शामिल थे. कॉलेज कैंपस में विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की और आह्वान के रंग में रंगे दिखे.
इस मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह का आयोजन हर साल होने की जरूरत है. इससे पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी मिलता रहेगा और प्रतिभाओं को निखारने के लिए छात्र-छात्राओं को मौका भी मिलेगा.