रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश के कोरोना संक्रमित होने के बाद रिम्स में भर्ती हुए थे. जानकारी के अनुसार वहां जो एक मरीज को सुविधा दिया जाना चाहिए था. वह आवश्यक सुविधा भी उन्हें मुहैया नहीं करायी गयी है. इससे परेशान होकर उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने रिम्स के डॉक्टर के बारे में बताया कि वह डॉक्टर तो बहुत अच्छे हैं, लेकिन वहां की व्यवस्था सही नहीं है. जिसके कारण वहां के मरीजों को काफी कठिनाई होती है.
ये भी पढ़ें-एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार
मुख्य न्यायाधीश ने जज के लिखित शिकायत पत्र को देखते हुए हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ के माध्यम से रिम्स प्रशासन को जवाब पेश करने को कहा गया है. रजिस्टार जनरल ने पत्र रिम्स प्रशासन को भेज दिया है