लोहरदगा: जिले में शराब के नशे में एक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट
मामला जिले के बगडू थाना अंतर्गत नीचे बगडू गांव का है. 55 वर्षीय बंधन उरांव और उसकी पत्नी सुखमनी उरांव के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बंधन उरांव शराब के नशे में हर दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. हर रोज की प्रताड़ना से तंग आकर सुखमनी ने घर के कमरे में रखे हुए एक लकड़ी के मोटे डंडे से अपने पति बंधन उरांव के सिर पर वार कर दिया, जिससे बंधन उरांव की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-रांची: नौकरी के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी महिला गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची बगडू थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि परिजन इस घटना को दुर्घटना बता रहे हैं. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को भी बरामद किया है.