जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपयुक्त सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा ने शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में 02 से 15 अक्टूबर 2020 तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का संचालन किया जाएगा. जल जीवन मिशन के तहत साल 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन समुदाय की अगुवाई में समुदाय के लिए और समुदाय तक पाइपलाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अभियान है. उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार और विभिन्न गतिविधियों के जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज जागरूकता रथ रवाना कर के हुई.
इस जागरूकता रथ के माध्यम से 03 से 08 अक्टूबर तक गांव-गांव जाकर जल जीवन मिशन के विषय में समुदाय को जागरूक किया जाएगा. इस योजना के तहत गांव के लोगों के साथ मिलकर रिसोर्स मैपिंग करते हुए एक योजना तैयार की जाएगी, जिससे हर घर को नल से जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़े- 9 अक्टूबर तक कांग्रेस बेरमो उम्मीदवार के नाम की कर सकती है घोषणा, बड़ी मार्जिन से जीत की है तैयारी
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर प्रमंडल अभय टोप्पो, आदित्यपुर प्रमंडल जेसन होरो, जिला समन्वयक(एसबीएम-जी), कार्यपालक/सहायक अभियंता जमशेदपुर/आदित्यपुर प्रमंडल और अन्य उपस्थित थे.