बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक महीने से जंगली हाथियों का झुंड बीच-बीच में अपनी उपस्थिति का एहसास कराते हुए तांडव बरपाता रहा है. मंगलवार की रात हाथियों ने सरिया प्रखंड के सर्वोदय आश्रम टोला में जमकर उत्पात मचाया है.
जंगली हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घरों में रखे हुए अनाज को खराब किया है. इससे ग्रामीणों काफी मायूस हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में पहले ही संकट के दौर में गुजर रहे हैं, ऐसे में जंगली हाथियों के तांडव ने और भी संकट में डाल दिया है. एक तो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, दूसरे घरों में रखा अनाज को भी खा गए.
इसे भी पढ़ें-देवघर: वेक्टर बोर्न डिजीज कर्मियों ने केक काट कर मनाया डॉक्टर्स डे, लिया संकल्प
घटना की सुबह पीड़ित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सरिया वन क्षेत्र के अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं हाथियों के कहर से छुटकारा दिलाने और हाथियों के बरपाए गए कहर की भरपाई किए जाने की मांग की गई. सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह गांव पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया.