गिरिडीह: पिछले तीन दिनों से गावां प्रखंड के लोग बिजली की राह देख रहे हैं. शुक्रवार को बिजली आई भी लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि शेड्यूल के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं की गई. इससे नाराज होकर प्रखंड के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया है.बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. पिछले कई दिनों से यह जारी है.
बाद में रात 9 बजे कई लोग बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां मौजूद कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिनों बाद बिजली आई और शेड्यूल के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं की गई. जिस समय बिजली देना था उस वक्त फॉल्ट बताकर बिजली काट दी गई. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली में कटौती हुई तो उग्र आंदोलन होगा.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः ठगी के पैसों को बैंक खाते में मंगाने वाला अपराधी गिरफ्तार, साइबर अपराधियों तक पहुंचाता था रकम
बिजली की समस्या से परेशान होकर पिछले दिनों जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी धरना दिया था. वहीं व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. गावां धनवार विधानसभा क्षेत्र में आता है और इस विधानसभा क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था काफी खराब है.