रांचीः केंद्रीय आदिवासी सेना के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी संगठन के तत्वाधान में बजरा जतरा स्थल में आयोजित कार्यक्रम में कई पाहनों ने बीजेपी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर और विहिप के कार्यकर्ताओं के नाम पर काला, रंगवा, चरका मुर्गा चराया गया.
आदिवासी संगठनों ने सरना स्थल से मिट्टी उठाए जाने का किया विरोध, कहा- सद्बुद्धि दे भगवान - protest to lifting soil from the sarana site
केंद्रीय आदिवासी सेना के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी संगठन के तत्वाधान में बजरा जतरा स्थल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राम मंदिर के निर्माण के लिए सरना स्थल से मिट्टी ले जाने का विरोध किया गया. इस मौके पर विशेष पूजा की गई. जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायकों और विहिप के सदस्यों को सद्बुद्धि देने की कामना की गई.
tribal organizations protested against to lifting soil from sarana site in ranchi
रांचीः केंद्रीय आदिवासी सेना के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी संगठन के तत्वाधान में बजरा जतरा स्थल में आयोजित कार्यक्रम में कई पाहनों ने बीजेपी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर और विहिप के कार्यकर्ताओं के नाम पर काला, रंगवा, चरका मुर्गा चराया गया.