रामगढ़ः भुरकुंडा सीसीएल कोयलांचल के कोयला खदान में कोल इंडिया की तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने लिए पिट मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन ने आंदोलन को जारी रखने की बात कही. इस दौरान सभी ने एक स्वर में हामी भर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर तैयारी में जुटने की बात कही.
मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
कमर्शियल माइनिंग लागू करने और श्रम कानूनों में संशोधन सहित केंद्र सरकार के कथित मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 2 जुलाई से कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार के कोयला उद्योग के निजीकरण के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि तीन दिवसीय हड़ताल के लिए 2 से 4 जुलाई की घोषणा की गई है. हड़ताल को सफल बनाने को लेकर पिट मीटिंग के दौरान सभी संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- धनबादः दिहाड़ी मजदूर ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दो जुलाई से तीन दिवसीय हड़ताल
श्रमिक नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी नीति के फैसले पर अड़ी है. मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ दो जुलाई से तीन दिवसीय हड़ताल की जा रही है. यह हड़ताल मजदूर हित में है. कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग लागू कर केंद्र सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया है. ऐसी स्थिति में हमारे पास विरोध स्वरूप हड़ताल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. इसलिए आगामी दो जुलाई से कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल होगी. हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रम संगठन के लोग अभी से जुटे हुए है.