रांची: बिहार-झारखंड रीजन के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स एसडी झा ने कहा कि विभाग करप्शन फ्री बना रहे यह उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विभाग में किसी भी तरह की करप्ट प्रैक्टिस टॉलरेट नहीं की जाएगी. इसके साथ ही टैक्स चुराने वालों लोगों और संस्थानों पर भी विभाग की कड़ी नजर रहेगी.
राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए झा ने कहा कि टैक्स देने वाले लोगों की समस्या सुलझाने के लिए विभाग के अधिकारी हमेशा तैनात रहेंगे और टैक्स मिसमैच पर भी विभाग की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि कई निजी कंपनियां अपने कर्मियों का टीडीएस तो काटती हैं, लेकिन सरकार के खाते में पैसा जमा नहीं होता. ऐसी कंपनियों पर भी विभाग की नजर है.
एसडी झार ने कहा कि विभाग करदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए टैक्स अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने जा रहा हैं. उन्हीं कार्यक्रमों की बदौलत झारखंड पूरे देश में पिछले साल नए करदाताओं के मामले में दूसरे स्थान पर था. उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य में 2.06 लाख टैक्स पेयर बढे हैं. झारखंड में अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से कुल 10.36 लाख कर दाता हैं, जबकि बिहार और झारखंड दोनों के आंकड़ों के हिसाब से 26 लाख कर दाता हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिहार और झारखंड के टैक्स कलेक्शन का टारगेट 16475 करोड़ रुपए रखा गया है, जिसमें रांची का 2572 करोड़ रुपए है.