जमशेदपुरः कोवाली थाना क्षेत्र के सिकरसाई निवासी नाजिर सरदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र नाथ सरदार बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने सिकरसाई गांव पहुंचे. इस मौके पर उपेंद्र नाथ ने पीड़ित परिवार को श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहयोग और सूखा राशन प्रदान किया.
ये भी पढ़ें-शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
उपेंद्र नाथ सरदार ने बताया कि नाजिर टाटा कंपनी में ठेकेदार मजदूर था. पिछले दिनों गंगाडीह के सामने अज्ञात कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि जल्द वे प्रखंड के पदाधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार के सहयोग की मांग रखेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुषेण सरदार, भाजपा नेता खेलाराम बेसरा, सनत सी, सोमनाथ पाल, पप्पू नंदी समेत कई लोग उपस्थित थे.