चतरा: जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के फुलांग निवासी संजय प्रसाद का 13 वर्षीय पुत्र अश्विनी ऑनलाइन पढ़ाई करने के दौरान 44 हजार रूपये की ठगी का शिकार हो गया.
थाना में दिए आवेदन में संजय प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे अश्विनी को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान वोलेक्स एप डाउनलोड करने को ठगों ने कहा, जिसमें रेडमी मोबाइल के फोटो पर 7375946793 पर संपर्क करने को कहा गया.
इसके बाद छात्र ने उक्त नंबर पर संपर्क किया और धर्म सिंह नामक रांची के व्यक्ति से बात कर 23 सितंबर को 7500 करके दो बार में 15000 भेजा गया. दूसरे दिन धर्म सिंह से बात करके 3,150 करके और दो बार भुगतान किया गया. इस तरह से कुल 44 हजार रूपए ठग लिए गए.
वहीं, ठग ने अपना फोटो, आधार कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, आर्मी हेडक्वार्टर, कैंटीन पोस्टर भेजा है. आवेदन के आधार पर मयूरहंड थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.