जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने नामांकन कर दिया है. नामांकन के बाद से ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी मैदान में भाजपा और महागठबंधन के प्रत्याशी ही दिख रहे हैं. दोनों प्रत्याशी अपने स्तर से गली मोहल्ले में जाकर अपने स्तर से मिलना भी शुरू कर दिए हैं. इस दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के बोल
भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने अपने भाषण में जेएमएम को झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी बताया.
भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के बोल
वहीं, वर्तमान सासंद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने तो महागठबंधन प्रत्याशी चंपई सोरेन पर आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र के कई औधोगिक कंपनियों को बंद करवाने का आरोप लगाया.
मंत्री सरयू राय का बयान
मंत्री सरयू राय ने तो हद कर दी उन्होंने तो सभा के दौरान महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन का अस्पताल में भर्ती होने पर ही सवाल उठा दिया, जबकि वे खुद अस्पताल में चंपई सोरेन से मिलने गए थे. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन को लोग टाइगर के नाम से जानते हैं और टाइगर कब से बिस्कुट खाने लगा.
महागठबंधन ने दिया बीजेपी को जवाब
इस मामले में महागठबंधन के भी लोग भी पीछे नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय ने भी भरी सभा में चौकीदार चोर कहा. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बहरागोरा के विधायक सह प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि 40 पार्टियों का गठबंधन लेकर चल रहे हैं. भाजपा हमें महागठबंधन कहती है. भाजपा नेता गठबंधन के चक्कर में कई जगह तो अपनी सीट को छोड़ दिए हैं.
वहीं, महागठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह प्रत्याशी चंपई सोरेन ने तो भारतीय जनता पार्टी को जुमला पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि जिसे हमने राजनीति सिखाया वह लोगों को कहता है कि चंपई सोरेन जमशेदपुर को नहीं जानता है.