गांडेय, गिरिडीह: साइबर अपराध के खिलाफ जिला में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. एसपी के निर्देश पर जिला अंतर्गत साइबर प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इसी कड़ी में रविवार की रात बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन भी साइबर अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाया गया और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
![Six cyber criminals arrested in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:10:05:1601289605_jh-gir-02-cyber-froud-m-pati-patni-samet-chah-giraftar-dry-jhc10018_28092020160708_2809f_1601289428_952.jpg)
ये भी पढ़ें- दुमका में हर घर पहुंच रहा स्कूल, दीवारें बनी ब्लैकबोर्ड
की जा रही है कार्रवाई
इस संबंध में बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. थाना क्षेत्र के साइबर प्रभावित गांवों में पुलिस टीम सर्वे कर साइबर क्राइम करने वालों को चिन्हित कर रही है. बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुहिम चलाकर साइबर फ्रॉड करने वालों का डाटा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और उसके बैंक डिटेल, मोबाइल डाटा की बारीकी से जांच की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.