रांची: महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा के मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. राजधानी के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. वहीं शाम को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भगवान भोलेनाथ की झांकी और बारात निकली.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राज्य के सभी जिलों में भगवान शिव की अराधना में भक्त लगे रहे. बोकारो से करीब 50 किलोमीटर दूर गौरी नाथधाम में लोगों ने पूजा अर्चना की, तो वहीं, जमशेदपुर के सभी शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया. राजधानी रांची में पहाड़ी बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली. सोमवार की शाम राजधानी में शिव बारात निकाली गई. जिसमें आकर्षक झांकियां भी शामिल थी. इस दौरान सड़कों पर भक्तों का तांता लगा रहा.