गिरिडीहः इलाज के दौरान आग से झुलसी महिला की मौत, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप - गिरिडीह में आग से झूलसी युवती की मौत हो गई
गिरिडीह में 18 जून को आग से झुलसी महिला की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना के बनपुरा की आग पीड़िता रेखा देवी की इलाज के दौरान मंगलवार को रांची रिम्स में मौत हो गई. बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
आग से झुलसी महिला की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा निवासी अशोक विश्वकर्मा की पत्नी रेखा देवी बीते 18 जून को आग से पूरी तरह से झुलस गई थी. उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था, जहां मंगलवार उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: चलती बाइक में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान
ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतका की मां ललिता देवी ने बगोदर थाना में 20 जून को ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. एफआईआर में कहा गया कि रेखा देवी की शादी 17 साल पहले गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव निवासी अशोक विश्वकर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद चार-पांच सालों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर रेखा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आग पीड़िता की मौत के बाद अब अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.