रांचीः जिला रेल मंडल में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. यह सेमिनार अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन विभाग के एमएम पंडित की उपस्थिति में अनटूवार्ड इंसीडेंट (अप्रिय घटना), माल गाड़ियों के डिब्बों के दरवाजे का खुला रहना विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.
ये भी पढ़ें-नियुक्ति की मांग को लेकर नव चयनित होमगार्ड्स का आंदोलन, मोरहाबादी मैदान में डाला डेरा
जानकारी के अनुसार आज के परिपेक्ष्य में माल गाड़ियों की गति पहले की तुलना में बढ़ गई है. ऐसे में मानवीय भूल या किसी अन्य कारण से या परिचालन के दौरान माल गाड़ियों के डिब्बों के दरवाजे कभी-कभी खुल जाते हैं, जिसके कारण पटरी के बगल पर स्थित सिग्नल पोस्ट या रेलवे के अन्य संपत्तियों से इसके टकराने की संभावना बनी रहती है, जिससे परिचालन में बाधा उत्पन्न होती है और रेलवे संपत्ति का नुकसान होता है. इसलिए इस तरह की घटना ना हो और इसके लिए ली जाने वाली सावधानियों के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और यह निर्देश दिया गया कि जब कोई भी माल गाड़ी अपनी यात्रा प्रारंभ करती है, उससे पहले यह सुनिश्चित कर लेना है कि मालगाड़ी के डिब्बों के सभी दरवाजे अच्छी तरह से बंद कर लिए गए हैं.
कई पदाधिकारी मौजूद
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेफ्टी सेमिनार में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता दीपांजल सरकार, मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव ने अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने का सख्त निर्देश दिया है.