रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को ग्रामीण मेधा विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से मुख्य अतिथि विधायक बंधु तिर्की और अतिथियों का स्वागत किया. सम्मान समारोह का उद्घाटन मांडर विधायक बंधु तिर्की ने दीप प्रज्वलित करके किया. इसकी अध्यक्षता मो. शमशाद ने किया. समारोह में मैट्रिक, इंटर के प्रखंड टॉपर और विद्यालय टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान मो शमशाद ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के माहेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत का मामला, अब CID करेगी जांच
इस सम्मान सम्मारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर समाज और आदर्श नागरिक का निर्माण हो सकता है. शिक्षा से ही समाज को अंधविश्वास से छुटकारा मिलेगा. देश तरक्की करेगा और समाज में नये बदलाव आयेंगे. बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है जिससे अच्छे नागरिक का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा पाकर विद्यार्थी देश, राज्य और अपने गांव का नाम रोशन करेंगे. इसका संचालन प्रो करमा उरांव और धन्यवाद ज्ञापन नवल किशोर सिंह ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक थे.